माना जाता है कि इस दुनिया में एक शक्ल के सात व्यक्ति होते हैं, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है.

Image Source: Getty Images

इसे हेट्रोपैटर्नल सुपरफेक्यूंडेशन (Heteropaternal Superfecundation) कहते हैं.

Image Source: Getty Images

विज्ञान की माने तो एक शक्ल के दो लोगों कभी नही हो सकते.

Image Source: Getty Images

बारिकी से देखने पर समान दिखने वाली शक्लों में अंतर जरूर मिलेगा.

Image Source: Getty Images

हमशक्ल की जांच में आंखें, नाक, कान, बालों की बनावट जैसे आठ गुणों का मिलान किया जाता है.

Image Source: Getty Images

दो इंसानों की शक्ल बिल्कुल एक जैसी केवल तभी हो सकती है जब वो पैदा जुड़वा हुए हो.

Image Source: Getty Images

दोनों लोगों की मां अलग-अलग होंने पर एक जैसी शक्ल होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है.

Image Source: Getty Images

हालांकि, दो एक जैसी शक्ल के जुड़वा लोगों के पिता अलग -अलग हो सकते है.

Image Source: Getty Images

बता दे कि जुड़वा लोगों की आंखों का रेटिना या हाथों के फिंगर प्रिंट मैच नहीं करते.

Image Source: Getty Images

कहा जा सकता है कि आपका अपने हमशक्ल से मिलना संभव नहीं क्योंकि ऐसा कोई है ही नहीं.