लाइफस्टाइल की वजह से बालों का झड़ना आम समस्या बन चुका है बालों को झड़ने से रोकने के लिए बहुत से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स मार्केट में हैं माना जाता है कि प्याज का रस बालों के लिए काफी फायदेमंद है प्याज का रस बालों की जड़ों तक पहुंचकर पोषक तत्व देता है प्याज के रस में सल्फर होता है, जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है स्कैल्प पर प्याज का रस लगाने से कुछ लोगों के बाल फिर से उग सकते हैं दिन में दो बार प्याज का रस लगाए तो 2 हफ्ते में बालों की ग्रोथ होने लगती है कुछ मामलों में चार सप्ताह बाद पॉजिटिव नतीजे मिल चुके हैं वहीं, काफी मामले ऐसे भी हैं, जहां छह सप्ताह बाद पॉजिटिव रिजल्ट मिले इसका पॉजिटिव रिजल्ट आने में कई सप्ताह का वक्त लग सकता है.