कोई भी शैंपू बालों का झड़ना नहीं रोक सकता है अगर आप ऐसा सोचते हैं तो यह आपकी गलतफहमी है शैंपू का काम बालों का झड़ना रोकना नहीं, बल्कि बालों को साफ करना होता है अच्छे शैंपू को चुनने से ज्यादा जरूरी यह है कि आप बालों में अच्छे से शैंपू करें शैंपू को पूरी तरह से नहीं निकाला तो आपके बाल निकलने शुरू हो जाएंगे बालों को झड़ने से रोकने के लिए कुछ टिप्स आप फॉलो कर सकते हैं बालों में शैंपू ज्यादा ना लगाएं बालों को अच्छे से वॉश करें शैंपू को ज्यादा समय लगाकर ना छोडें आप बालों में अच्छे से शैंपू लगाकर ही वॉश करें