बच्चे का दांत निकलने पर लूज मोशन होना एक भ्रम है फीड इनटॉलरेंस की स्थिति में बच्चे को लूज मोशन हो सकता है बच्चा ऊपर का दूध पीता है और पच नहीं पाता है जिसके कारण लूज मोशन हो सकता है बच्चे को गाय के दूध से एलर्जी हो जाती है जिसके कारण उल्टी और लूज मोशन हो सकता है कई बार दूध की बोतल साफ नहीं होती है जिससे बोतल के बैक्टीरिया बच्चे के पेट में चले जाते हैं यह भी लूज मोशन का कारण हो सकता है पेट में इन्फेक्शन के कारण भी लूज मोशन हो सकता है