आम का सीजन है तो जमकर आम खाइए लेकिन थोड़ी सावधानी से.

Image Source: Pexels

दरअसल कई लोगों को आम खाने के बाद पेट दर्द या उल्टी होने लगती है.

Image Source: Pexels

इसके पीछे है आम के साथ खाने में लिया गया गलत कॉन्बिनेशन.

Image Source: Pexels

कुछ ऐसे फूड है जो आम के साथ खाए गए तो फायदे के बजाय नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Image Source: Pexels

इनमें से सबसे ऊपर आता है हरी मिर्ची का नाम.

Image Source: Pexels

आम और हरी मिर्ची के बीच कम से कम 3 घंटे का गैप रखना जरूरी है.

Image Source: Pexels

इसके अलावा करेला, दही और नॉनवेज के साथ आम खाने से परहेज करें.

Image Source: Pexels

दही और आम का कॉन्बिनेशन पेट की समस्या बढ़ा सकता है.

Image Source: Pexels

नॉनवेज और आम एक साथ खाने से हाजमा बिगड़ सकता है.

Image Source: Pexels

करेला और आम का कॉन्बिनेशन उल्टी, दस्त का कारण बन सकता है.