घर में अक्सर यह बात कही जाती
है कि रास्ते में पड़ी किसी चीज को ठोकर नहीं मारनी चाहिए.


कई लोग अपने जीवन की
समस्याओं को दूर करने के लिए टोटके और तंत्र-मंत्र करते हैं, जिन्हें रास्ते में फेंक दिया जाता है.


अगर आपको रास्ते में नींबू
दिखाई दे, तो भूलकर भी इसे पैर या हाथ से स्पर्श नहीं करना चाहिए.


घोड़े की नाल और कील भूत-प्रेत
बाधाओं को दूर करने के लिए करते हैं. ऐसे में इन चीजों से दूर होकर चलना चाहिए.


पूजा में इस्तेमाल की गई सामग्री
को रास्ते में फेंक देते हैं, इस सामग्री को ठोकर मारने से सौभाग्य दुर्भाग्य में बदलता है.


नारियल को ठोकर मारने से
भगवान रुष्ट हो सकते हैं.


कभी रास्ते में मृत पशु दिखाई दे,
तो उन्हें स्पर्श करने से बचना चाहिए.


जली हुई लकड़ी या राख दिख
जाए, तो उसे ठोकर या पार करना नहीं चाहिए.


कई बार रास्ते में बालों के गुच्छे
पड़े देखे होंगे. वास्तु शास्त्र में इसे ठोकर मारना अशुभ माना जाता है.


रास्ते में चलते समय इन चीजों
से बचकर चलना चाहिए, ताकि आप किसी भी परेशानी में पड़ने से बच सकें.