घर का मंदिर घर का एक ऐसा पवित्र कोना होता है, जहां ईश्वर का वास माना जाता है.



अगर आप घर के मंदिर में इस चीज को रखते हैं तो आपको मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं.



पूजाघर में भूलकर भी माचिस ना रखें.



अगर आपने भी घर के मंदिर में माचिस रखी है तो आज ही हटा दें.



ऐसा माना जाता है कि माचिस और माचिस की जली हुई तीलियां नकारात्मकता को बढ़ाती है.



माचिस की तीली घर के लिए दुर्भाग्य का कारण भी बनती है.



वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंदिर या पूजाघर के साथ ही बेडरूम में भी माचिस या लाइटर नहीं रखना चाहिए.



अगर आप भी घर के मंदिर में माचिस रखते हैं तो इससे आपकी शादीशुदा लाइफ पर प्रभाव पड़ता है.



साथ ही नकारात्मक प्रभाव दांपत्य जीवन पर भी पड़ता है.