भोपाल रियासत की स्थापना 1724 में अफगान सरदार दोस्त मोहम्मद खान की थी

भोपाल रियासत की नींव रखने से पहले सरदार दोस्त मंगलगढ़ में तैनात मुगल कमांडर था

मंगलगढ़ भोपाल शहर के उत्तर में स्थित है

दोस्त मोहम्मद ने अपनी राजधानी भोपाल से 10 किलोमीटर दूर स्थापित की थी

उसने अपनी राजधानी का नाम इस्लामनगर रखा था

इसके बाद उसने इस्लामनगर में एक छोटा किला और कुछ महल बनवाया

जिनके खंडहर आज भी देखे जा सकते हैं

भोपाल रियासत के पहले नवाब दोस्त मोहम्मद ने कुछ समय बाद एक बड़ा किला बनवाया

उसने इस किले का नाम फतेहगढ़ किला रखा जिसका अर्थ होता है जीत का किला

बाद में भोपाल रियासत की राजधानी को वर्तमान शहर भोपाल कर दिया गया