कुदरत का करिशमा इंसानों की समझ से बहुत ऊपर होता है

यमन का ड्रैगन ब्लड ट्री भी कुछ ऐसा ही है

यह सकोट्रा द्वीपसमूह में पाया जाता है

ये पेड़ कई मायनों में खास है

इनका आकार किसी छतरी की तरह लगता है

ये पेड़ 650 साल तक जिंदा रह सकते हैं

इनको काटने पर खून की तरह लाल रंग का रस निकलता है

इसी वजह से इसका नाम ड्रैगन ब्लड पड़ गया

इस राल में जादुई शक्तियां बताई जाती हैं