माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से कभी धन की कमी नहीं रहती है.

स्वप्नशास्त्र के अनुसार कुछ सपने मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत देते हैं. ये सपने बताते हैं कि जल्द आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होगी.

भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को पीला रंग प्रिय है. सपने में पीला फल या फूल दिखना माता लक्ष्मी के घर में आने का संकेत है.

सपने में लाल रंग का फूल देखना शुभ होता है. यह बताता है कि आपकी आर्थिक परेशानियां जल्द दूर होने वाली हैं.

सपने में बारिश देखना भी एक खास संकेत है. यह सपना बताता है कि आप पर जल्द धन की वर्षा होने वाली है.

सपने में बहता पानी देखना मतलब परेशानियां दूर होना है. माता लक्ष्मी की कृपा से जल्द आपकी कंगाली दूर होगी.

सपने में मंदिरों को देखना बहुत शुभ माना जाता है. मंदिर का दर्शन होने से जीवन की दिक्कतें दूर होती हैं.

सपने में मंदिर देखने का मतलब होता है कि, आप पर माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा होने वाली है.

अगर आप सपने में खुद को लाल रंग के कपड़े में देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में बरकत आने वाली है.