शराब पीकर हुए टुन्न तो मिलेगी घर तक फ्री टैक्सी! शराब पीकर गाड़ी चलाने से हर साल हजारों लोगों की सड़क दुर्घटना में होती है मौत इस पर लगाम लगाने के लिए इटली ने निकाली है तरकीब प्रोजेक्ट के तहत शराब के नशे में धुत्त लोगों को घर पहुंचाएगी टैक्सी 'फ्री टैक्सी सर्विस' की सुविधा से पहले क्लब के बाहर देना होगा अल्कोहल टेस्ट अगर टेस्ट में पास नहीं हुए तो आपको घर तक पहुंचाएगी टैक्सी इटली का ट्रांसपोर्ट मंत्रालय उठा रहा है इस प्रोजेक्ट का खर्चा देशवासी इस नए प्रोजेक्ट की कर रहे काफी तारीफ एक नाइट क्लब के मालिक ने बताया, पहले दिन 21 लोगों को टैक्सी से भेजा घर सितंबर 2023 तक इटली के 6 नाइट क्लब्स में चलेगा ये पायलट प्रोजेक्ट