क्या बीयर पीने से किडनी की पथरी ठीक हो जाती है

प्रिस्टीन केयर- लाइब्रेट डाटा लैब्स ने इसका सर्वे कराया

3 में से 1 व्यक्ति ने माना कि इससे किडनी की पथरी ठीक होती है

हालांकि इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है

डॉक्टर्स के मुताबिक इसका कोई वैज्ञानिक आंकड़ा नहीं है

बीयर ज्यादा पेशाब लाने में मदद करता है

यह छोटे-छोटे पत्थरों को बाहर निकालने में हेल्प करता है

5 मिमी से बड़ी पथरी को बीयर शरीर से बाहर नहीं निकाल सकता

बीयर पीने से पथरी का दर्द बढ़ सकता है

साल 2022 में किडनी से जुड़ी बीमारियों में बढ़ोतरी हुई है