खीरा डिटॉक्स ड्रिंक पीने के फायदे

डिटॉक्सिफिकेशन

ठंडक और आराम देता है

बुढ़ापे के लक्षणों को दूर करता है

कॉम्प्लेक्शन को बेहतर करता है

ऐसे बनाएं खीरा और नींबू का ड्रिंक

1 खीरा, 1 नींबू, पुदीने की पत्तियां और 4 कप पानी

खीरे को अच्छी तरह धो लें, फिर छीलकर टुकड़े कर लें

एक ब्लेंडर में खीरे के टुकड़े, नींबू का रस और पुदीने की पत्तियां मिलाएं

अब मिक्सचर में पानी मिलाएं और पी लें.