फटे होंठों से आपके चेहरे की, खूबसूरती छिन जाती है. मौसम बदलते ही अपना स्किन केयर रुटीन भी बदल देना चाहिए. होंठ ड्राई होने पर आस-पास की त्वचा भी फट जाती है. होठों को फटने से बचाने के कुछ टिप्स आप फॉलो कर सकते हैं. एसपीएफ युक्त मॉइस्चराइजिंग लिप बाम का यूज करें. अपने शरीर और होठों को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं. होंठ पर बार-बार जीभ लगाने से बचें. धूप से होठों को बचाने के लिए टोपी या किसी मास्क से कवर करें. हेल्दी खाना खाएं और जितना हो सके लिक्विड चीजें ही लें. इन टिप्स को फॉलो करने से आपके होंठ मुलायम रहेंगे.