न दुबई, न सउदी... ये है सबसे ताकतवर इस्लामिक देश दुनिया का सबसे ताकतवर मुस्लिम देश है- तुर्की तुर्की दुनियाभर के ताकतवर देशों की लिस्ट में 11वें नंबर पर ग्लोबल फायर पावर मिलिट्री स्ट्रैंथ इंडकेस 2023 में हुआ है ये खुलासा इस्लामिक देश तुर्की जरूरी मुद्दों पर खुलकर रखता है अपनी राय तालिबान की लड़कियों को तालीम न देने के फैसले पर तुर्की ने जताई थी कड़ी आपत्ति इस तालिबानी फैसले को तुर्की ने कहा था गैर इस्लामिक संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे पर भी तुर्की ने रखी है अपनी बात तुर्की ने ये भी कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच शांति और एकजुटता होनी चाहिए तुर्की का सैन्य बल ही उसे बाकी देशों की तुलना में बनाता है सबसे ताकतवर