महिलाओं की तुलना में पुरूषों को गंजापन का सामना जल्दी करना पड़ता है

इसके कई कारण हो सकते हैं, आइए उनके बारे में आपको बताते हैं

पुरूषों में इस समस्या को मेल पैटर्न बाल्डनेस या एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया भी कहा जाता है

इस स्थिति में पुरूष गंजेपन का शिकार होने लगते हैं

यह जेनेटिक या हार्मोनल बदलावों की वजह से होता है

पुरूषों में गंजापन कई वजह से हो सकता है

अधिक दवाईयों का सेवन करना

हार्मोन्स में असंतुलन

बढ़ती उम्र

शरीर में पोषण की कमी.