शाहरुख खान लगातार अपनी फिल्म डंकी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं

डंकी 22 दिसंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देगी

वहीं आज फिल्म का पहला गाना लुटपुट गया रिलीज हुआ है

फिल्म रिलीज के पहले किंग खान ने एक बार फिर AskSRK सेशन रखा

इस बीच शाहरुख अपने फैंस के सवालों का मजेदार जवाद देते नजर आए

एक फैन ने पूछा कि मिशन: इम्पॉसिबल में जो टॉम क्रूज ने किया है, क्या आपने कभी कुछ ऐसा करने का नहीं सोचा

इस पर शाहरुख सैवेज रिप्लाई देते हुए बोले मेरे पास मोटर साइकिल नहीं है यार

एक यूजर ने पूछा आपके बिखरे-बिखरे बालों का राज?

जिस पर किंग खान कहते हैं आमला, भृंगराज और मेथी लगाता हूं

एक फैन ने पूछा इस बार राजकुमार हिरानी सर ने आपको अप्रोच किया या आपने उनको

इस पर मजाकिया अंदाज में शाहरुख ने कहा मैने राजकुमार हिरानी सर के घर के बाहर टेंट लगा लिया था

आगे शाहरुख लिखते हैं वहीं कहानी सुनी,साइन की और एडिटिंग भी वहीं चल रही है