शाहरुख खान की फिल्मों का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर छाया रहता है साल 2023 में रिलीज हुई डंकी, शाहरुख की तीसरी फिल्म रही इससे पहले जवान-पठान ने दमदार कलेक्शन किया था वहीं जवान-पठान के मुकाबले, डंकी का कलेक्शन काफी कम है रिलीज के तीसरे हफ्ते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस से उतरती नजर आ रही है डंकी ने 29.2 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी पहले हफ्ते डंकी ने 160.22 करोड़ का कलेक्शन किया दूसरे हफ्ते डंकी का कलेक्शन 46.25 करोड़ रुपये हुआ Sacnilk के मुताबिक, 16 वें दिन डंकी ने 2.2 करोड़ रुपये कमाए हैं 16 दिनों में डंकी का टोटल कलेक्शन 208.67 करोड़ रुपये हो गया है