डंकी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं

वहीं, सालार भी थिएटर्स में 21 दिन पहले रिलीज हुई थी

सालार-डंकी के बीच रिलीज से ही कड़ी टक्कर देखी जा रही थी

लेकिन, सालार के कलेक्शन ने डंकी को काफी पीछे छोड़ दिया

तीसरे गुरुवार डंकी-सालार के बीच फिर मुकाबला देखा गया

Sacnilk के मुताबिक, तीसरे गुरुवार डंकी ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए

वहीं, सालार का रिलीज के तीसरे गुरुवार 1.75 करोड़ का कलेक्शन हुआ

21 वें दिन गुरुवार को सालार ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया

22 दिनों में डंकी का टोटल कलेक्शन 221.77 करोड़ रुपये हो गया है

सालार ने 21 दिनों में 01.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है