शाहरुख की डंकी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है शाहरुख की इस साल रिलीज हुई ये तीसरी फिल्म है लेकिन, प्रभास की सालार से डंकी का कलेक्शन काफी कम है डंकी ने 29.2 करोड़ के कलेक्शन के साथ कमाई की शुरुआत की थी शाहरुख की डंकी ने पहले हफ्ते 160.22 करोड़ रुपये कमाए हैं दूसरे शुक्रवार की कमाई में डंकी, सालार से पिछड़ गई Sacnilk के मुताबिक, सेकंड फ्राइडे डंकी ने 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं, सालार ने दूसरे शुक्रवार 10 करोड़ रुपये की कमाई की 9 दिनों में डंकी का टोटल कलेक्शन 167.47 करोड़ रुपये हो गया है सालार ने 8 दिनों में 318 करोड़ का बिजनेस कर लिया है