शाहरुख खान आजकल लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं

दरअसल एक्टर साल की दो बड़ी फिल्में पठान, जवान के बाद अब अपनी तीसरी फिल्म डंकी को लेकर चर्चा में हैं

डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

समय-समय पर डंकी की अलग-अलग झलकियां शेयर की गई हैं, जिसने हर किसी को दीवाना बना दिया

अब डंकी ड्रॉप 5 का टीजर रिलीज किया गया है

शाहरुख ने बताया कि Dunki Drop 5 यानी ओ माही गाना जल्द रिलीज होगा

प्रमोशन वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने बताया डंकी का असली मतलब

शाहरुख ने सॉन्ग के वीडियो की झलक X पर शेयर की, और साथ में लिखा सब पूछते हैं इसके लिए बता रहा हूं

डंकी का मतलब होता है अपनों से दूर रहना और जब अपने पास हो तो बस लगता है कयामत तक उसके साथ ही रहें

आगे शाहरुख ने लिखा ओ माही, ओ माही आज क्षितिज पर सूरज डूबने से पहले इस प्यार को महसूस करें