शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी का दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है

वहीं डंकी के ट्रेलर के बाद एक्टर ने आस्क एसआरके सेशन किया

शाहरुख ने कहा- कुछ पल आप सभी के साथ मजेदार सवाल-जवाब करना चाहता हूं

सेशन शुरु होते ही फैंस ने सवालों की बरसात कर दी

एक फैन ने पूछा- डंकी देखने के बाद क्या रोना आएगा

जिसपर एक्टर ने जवाब दिया- Sorry यार बहुत रोना आएगा

वहीं एक फैन ने कहा- सर 1÷0 कितना होता है

एक्टर ने जवाब दिया- फिर आ गए जीरो की याद दिलाने

चल 9-2-11 हो जा यहां से

एक फैन ने सवाल किया- डंकी में आपका जो लुक है

वो अब्राम के लुक से इंस्पायर है या अब्राम का लुक डंकी से इंस्पायर है

शाहरुख ने कहा- मेरी पूरी फैमिली ही ब्यूटीफुल है हा हा