किंग खान बेटी सुहाना संग जल्द ही एक फिल्म का हिस्सा बनेंगे

फिल्म का नाम किंग होगा जिसको सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे

pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू होगी

शाहरुख-सुहाना से लोग पिता-बेटी की इमोशनल फिल्म एक्सपेक्ट कर रहे थे

लेकिन इससे हटके दोनों एक खतरनाक एक्शन थ्रिलर में आ रहे हैं

फिल्म में ढेर सारा एक्शन, चेस सीक्वेंस और इमोशंस होंगे

पठान फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद मूवी के प्रोडूसर होंगे

सिद्धार्थ एक्शन डिजाइन और एक्शन सीन्स का भी ध्यान रखेंगे

सुजॉय घोष अभी फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम निपटा रहे हैं

काम खत्म होते ही शाहरुख-सुहाना जनवरी से नॉन स्टॉप फिल्म की शूटिंग में लगेंगे