शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी लोगों के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है बॉलीवुड के बादशाह और गौरी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को कई साल हो चुके हैं हालांकि आज भी किंग खान वाइफ के बनाए कुछ रुल्स को फॉलो करते हैं एक इंटरव्यू में गौरी ने बताया था कि शाहरुख के लिए उन्होंने कुछ रुल्स बनाए हुए हैं शाहरुख के लिए उन्होंने कुछ रुल्स बनाए हुए हैं जैसे कि शाहरुख सिर्फ गौरी के डिजाइन किए हुए रेस्टोरेंट में ही जा सकते हैं इंटरव्यू में जब गौरी ने किंग खान से पूछा आपको उनके डिजाइन किए हुए कौन-सा रेस्टोरेंट पसंद हैं तो शाहरुख ने जवाब में कहा- 'आई लाइक यू' शाहरुख के अनुसार उन्हें गौरी के रेस्टोरेंट के बाथरुम वाला हिस्सा पसंद आता है बता दें कि गौरी खान प्रोड्यूसर के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइनर भी हैं