कोलकाता का सबसे बड़ा पर्व दुर्गा पूजा जल्द ही शुरु होने वाला है.



बंगाल में दुर्गा पूजा का बहुत महत्व है.



भारत के सभी राज्यों में दुर्गा पूजा अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है.



बंगाल में पूरे 9 दिन नवरात्रि न मनाकर केवल 5 दिन ही दूर्गा पूजन करते हैं.



इस दौरान महिलाएं पारंपरिक साड़ी पहनती है.



ढाक पर नृत्य किया जाता है, जिसे धुनुची भी कहते हैं.



अलग-अलग जगह भव्य-भव्य पंड़ालों का आयोजन किया जाता है.



बंगाल में दुर्गा पूजा नवरात्रि के छठे दिन से शुरु होती है और दसवें दिन तक चलती है.



इस साल 20 अक्टूबर 2023 से शुरु होकर 24 अक्टूबर 2023 तक चलेगी.



इस दौरान दुर्गा मां और काली मां की पूजा की जाती है.