24 अक्टूबर 2023 को दशहरा या विजयदशमी मनाई जाएगी और रावण दहन किया जाएगा. दशहरा के लिए रावण दहन के साथ ही शमी पेड़ की पूजा का भी महत्व है. आज के दिन कई जहगों पर शमी पेड़ की पूजा होती है और इसके पत्ते बांटे जाते हैं. शमी शनि देव और शिवजी का प्रिय पौधा है. दशहरा के दिन इसकी पूजा जरूर करनी चाहिए. मान्यता है कि, रावण के साथ युद्ध पर जाने से पहले भगवान राम शमी वृक्ष की पूजा की थी. कहा जाता है कि, पांडव जब अज्ञातवास में थे तब उन्होंने शमी वृक्ष के पास अपने अस्त्र छिपाए थे. दशहरा के दिन शमी पूजन से जीवन के संकट दूर होते हैं और सफलता मिलती है. इस दिन शमी पूजन से घर पर किए गए तंत्र-मंत्र का प्रभाव खत्म होता है. शनि देव का पौधा होने के कारण इसकी पूजा से साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव कम होता है.