रावण की एक पत्नी के बारे में सभी लोग जानते हैं.



जिनका नाम है मंदोदरी, लेकिन ऐसा नहीं है.



रावण की तीन पत्निया थीं.



पहली का नाम था मंदोदरी जो की राक्षस राज मयासुर की पुत्री थी और राजरानी थी.



दूसरी पत्नी का नाम धन्यमालिनी था.



धन्यमालिनी से रावण को चार पुत्र थे, त्रिशरा, अतिकाय, नरान्तक और देवान्तक.



तीसरी पत्नी का नाम अज्ञात है. तीसरी पत्नी से रावण को एक पुत्र प्रहस्था था.



रावण की तीसरी पत्नी की हत्या रावण ने कर दी थी.



रावण की एक बेटी भी थी, जिसका नाम सुवर्णमछा या सुवर्णमत्‍स्‍य था.