कहा जाता है कि दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन होना बहुत लकी होता है. साथ ही यह कई तरह के शुभ संकेत भी देता है. आइए जानते हैं कि दशहरे पर नीलकंठ पक्षी दिखना क्यों शुभ माना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, श्रीराम जब रावण का वध करने जा रहे थे, तब प्रभु राम को नीलकंठ के दर्शन हुए थे. तभी से दशहरे के दिन नीलकंठ को देखना शुभ माना गया है. दशहरे के दिन अगर नीलकंठ दिखता है तो यह रुपए-पैसों में बढ़ोत्तरी का संकेत माना जाता है.