दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था रावण की जब बात होती है तब उसकी सोने की लंका का जिक्र होता है क्या आपको पता है कि वह लंका अब कहां है? श्रीलंका के लोग सिगिरिया की इस जगह को रावण की लंका बताते हैं रावण ने एक दुर्गम और विशाल चट्टाननुमा पहाड़ी पर अपना महल बनाया था रावण अपने पूरी परिवार के साथ यहीं रहता था सिगरिया चट्टान के शीर्ष पर एक प्राचीन महल के अवशेष मिले हैं यह किलेबंदी, तालाब, नहर, गलियों और फव्वारों से घिरा हुआ है इस महल तक पहुंचने के लिए एक लिफ्ट जैसी चीज हुआ करती थी