धरती या चांद, कहां है सबसे ज्यादा सोना



माना जाता है कि चांद पर दो तरीकों से सोना पहुंचा होगा



पहला उल्का पिंड के कारण और दूसरा चांद की निर्माण प्रक्रिया के दौरान



लेकिन क्या आपको पता है कि चांद या पृथ्वी कहां ज्यादा सोना है



चांद पर पृथ्वी की तुलना में ग्रेविटी छह गुना कम है



चांद पर सोने और दूसरे एलिमेंट्स कम पाए जाते हैं



वैज्ञानिकों के मुताबिक, चांद की तुलना में पृथ्वी के पास ज्यादा सोना है



साइंटिस्टस ने इसके पीछे की वजह भी बताई है



वैज्ञानिकों के मुताबिक, चांद और पृथ्वी पर ये अंतर Asteroid Strike के बाद हुआ होगा