धरती के 70 प्रतिशत हिस्से पर पानी होने को लेकर भ्रम है



90 प्रतिशत लोगों का कहना है कि धरती के 70 फीसदी हिस्से पर पानी है



दरअसल, धरती के 70 फीसदी हिस्से पर पानी फैला हुआ है.



इस फैले हुए पानी को अगर एक जगह इकट्ठा कर दिया जाए तो यह कुल पानी का 1 प्रतिशत ही होगा



तो फिर हमें क्यों बताया जाता है कि धरती पर 70 प्रतिशत हिस्से पर पानी है?



इसका जवाब, उस पानी से है जो फ्रोजन अवस्था में, समुद्र में, वायुमंडल में और धरती के नीचे जमा है



ये जब एक प्रतिशत का हिस्सा है उसमें भी 97 प्रतिशत खारा पानी है



बाकी का बचा हुआ 3 प्रतिशत पानी मीठा है लेकिन 2 प्रतिशत पानी ग्लेशियर में जमा हुआ है



इस जमे हुए पानी में 1 प्रतिशत पानी ही पिया जा सकता है