धरती के इस जुड़वा ग्रह में आठ महीने का होता है एक दिन



इस ग्रह का नाम वीनस यानी शुक्र ग्रह है



नासा के मुताबिक, शुक्र सूर्य से दूसरा सबसे निकटतम ग्रह है



शुक्र पृथ्वी का पड़ोसी भी है और इसे पृथ्वी का जुड़वा ग्रह भी कहा जाता है



यहां पर एक दिन धरती की तुलना में आठ महीनों का होता है



आकार और घनत्व के मामले में यह धरती के बराबर है



हालांकि दोनों के बीच कुछ असमानताएं भी हैं



बुध ग्रह सूर्य के ज्यादा नजदीक है, लेकिन शुक्र का तापमान इससे ज्यादा है



शुक्र ग्रह पर हवा का दबाव पृथ्वी से 90 गुना अधिक होता है



यहां तापमान 475 डिग्री सेल्सियस तक होता है