पृथ्वी का नाम कैसे पड़ा? पृथ्वी एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ विशाल धरा होता है पुराणों के अनुसार, महाराज पृथु के नाम पर इसका नाम पृथ्वी रखा गया मान्यता है कि राजा पृथु धरती पर शासन करने वाले पहले राजा थे हमारे सौरमंडल में सिर्फ पृथ्वी पर ही जीवन मौजूद है अंग्रेजी में पृथ्वी को Earth कहा जाता है जो कि एक जर्मन शब्द है Earth का हिंदी में मतलब जमीन होता है जो कि दो शब्दों से मिलकर बना है इस ग्रह का ये नाम 1000 साल से भी पुराना है जानकारी के अनुसार, पृथ्वी पर 36 मिलियन ट्रिलियन गैलन से भी ज्य़ादा पानी है पृथ्वी पर मौजूद पानी का सिर्फ तीन फीसदी ही पीने योग्य है