दुनिया की नामी-गिरामी कंपनियां बड़े लेवल पर कर्मचारियों की छंटनी कर देती हैं

यदि आपकी कंपनी में छंटनी का माहौल बन गया है तो आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहें

करियर की अच्छी ग्रोथ और खुद को साबित करने के लिए प्लान-ए, प्लान बी और प्लान-सी बनाएं

मार्केट की डिमांड के हिसाब से अपनी स्किल्स को अपग्रेड करते रहें. कोई नया टास्क मिले तो खुश होकर सीखें

कुएं के मेंढक ना बनें, क्योंकि अब कंपनियां मल्टी-टास्किंग प्रोफेशन की तलाश में रहती हैं

जॉब मार्केट में अपने कांटेक्ट बनाएं. सोशल मीडिया नेटवर्किंग और सेल्फ ब्रांडिंग के लिए एक्टीविटीज करते रहें

सिर्फ प्रेजेंट जॉब में ना रहें, बल्कि नई टेक्निकल स्किल्स सीखें

हमेशा पॉजीटिव सोच रखें. खुद को प्रेजेंट करना सीखें. खासतौर पर सोशल प्रोफाइल पर अपनी कौशल और उपलब्धियां दर्शाएं

घबराएं नहीं. काम के दौरान आज की सोचें और काम के बाद कल की प्लानिंग कर लें

ट्रांसफरेबल स्किल्स आपको हर फील्ड और हर माहौल में एडजस्ट होने में मदद करेंगी

मल्टीटास्किंग, क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिविटी, कोलैबोरेशन, माइक्रो थिंकिंग पर काम करें