गुड फ्राइडे के तीसरे दिन ईस्टर रविवार होता है. गुड फ्राइडे 7 और ईस्टर 9 अप्रैल को है. गुड फ्राइडे 7 और ईस्टर 9 अप्रैल को है.

मान्यता है कि गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ाए जाने के बाद यीशु दोबारा जीवित हो गए थे.

यीशु के दोबारा जीवित होने की खुशी में ही ईस्टर संडे को खुशी के पर्व के रूप में मनाया जाता है

ईस्टर संडे दिन लोग चर्च में मोमबत्तियां जलाते हैं और बाइबल पढ़ते हैं.

ईसाई धर्म ग्रंथ के अनुसार सूली पर लटकाने के बाद तीसरे दिन प्रभु यीशु पुन: जीवित हो गए थे.

ईस्टर संडे के बाद 40 दिनों तक यीशु अपने शिष्यों के बीच रहकर स्वर्ग चले गए थे.

इन 40 दिनों में यीशु ने अपने शिष्यों करणा और प्रेम का पाठ पढ़ाया.

ईस्टर संडे पर अंडो का भी महत्व होता है और अंडों से सजावट की जाती है.

ईसाई धर्म में लोग अंडे को नए जीवन और उमंग का प्रतीक मानते हैं.