घर पर सॉफ्ट रोटी बनाने के लिए ये टिप्स एक बार जरूर आजमाएं बहुत सारे लोग कोशिशों के बाद भी सॉफ्ट रोटी नहीं बना पाते अगर आप भी ये सोचते हैं कि सॉफ्ट रोटी कैसे बनाए तो आजमाइए ये टिप्स आटा गूंधते वक़्त उसमे थोड़ा घी मिला लें आटे में दूध मिलाने से भी रोटी सॉफ्ट और फूली फूली बनती है आटा गूंधते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें आटा गूंधने के बाद इसे सूती कपड़े से लपेटकर कुछ वक़्त रहने दें रोटी सॉफ्ट बनाने के लिए तवा हमेशा अच्छे से गरम होने दें नरम रोटी के लिए जरुरी है आप आटा भी नरम गूंधे आप आटे को जितना ज्यादा गूंधेंगी रोटी उतनी ही नरम बनेगी