कई लोगों के दिन की शुरूआत चाय से होती है

सुबह की अच्छी चाय से पूरा दिन मूड फ्रेश रहता है

कुछ लोग लाख कोशिश के बाद भी अच्छी चाय नहीं बना पाते

परफेक्ट चाय बनाने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान

दूध को रूम टेम्प्रेचर पर रखें

इसके बाद ही इसे चाय में डालें

पानी उबालने के बाद इसमें अदरक, इलायची डालें

इसे तेज आंच पर खौलाएं, फिर दूध डालें

चीनी सबसे आखिर में डालें, और इसे चम्मच से हिलाते रहें

कप में छान लें और गरमा गरम चाय का आनंद लें.