कई बार रात को दाल, सब्जी बच जाती है इस बासी खाने से भी आप काफी अच्छी चीजें बना सकते हैं इस दाल को फेंकने के बजाए आप इससे पकौड़े बना सकते हैं यहां सीखें टेस्टी दाल पकौड़े बनाने की रेसिपी आपको 1 बाउल बेसन, दाल, नमक और लाल मिर्च पाउडर चाहिए धनिया पत्ती, हरी मिर्च और प्याज इन सभी चीजों का एक बैटर बनाएं गर्म तेल में गोल्डन ब्राउन होने तक तलें इन पकौड़ों को 2 फेज में पकाएं लाल-हरी चटनी के साथ सर्व करें.