नियमित रूप से नाखूनों की सफाई करें नाखूनों की देखभाल में दूसरा स्टेप है ट्रिमिंग इनको मॉइश्चराइज रखना जरूरी है दांतों से नाखून काटने की आदत छोड़ दें कोशिश करें कि नाखूनों को ड्राय रखें टॉप कोट के इस्तेमाल से नहीं टूटेगा नाखून नेलपेंट से पहले बेस कोट लगाएं एक ही दिशा में नेल्स को फाइल करें क्यूटिकल्स पर नेलपेंट ना लगने दें शरीर में ना होने दें कैल्शियम की कमी.