समोसा खाना ज्यादातर लोग पसंद करते हैं तो आइए बताते हैं दिल्ली की कुछ जगहों के बारे में जहां मिलता है बेस्ट समोसा वेस्ट दिल्ली के मिलन सिनेमा के पास कुमार समोसे वाले दिल्ली के पटेल नगर में सरदार जी पकोड़े वाले दिल्ली के चितरंजन पार्क में मिलेगा बेस्ट समोसा बीएम स्नैक्स कॉर्नर, मंडी हाउस में खाएं समोसे कुमार समोसे वाला, मोती नगर में मिलेंगे कई वैरायटी के समोसे दुग्गल स्नैक्स, मयूर विहार के समोसे का स्वाद जरूर ट्राई करें समोसे के लिए मशहूर है दिल्ली की जनता स्वीट्स, पहाड़गंज.