होटल में खाना खाने के बाद सौंफ मिश्री सर्व की जाती है

इसे ज्यादातर लोग माउथ फ्रेशनर के तौर पर खाते हैं

पर ये ये बहुत कम लोग जानते हैं कि दोनों सेहत का खजाना है

गर्मी में सौंफ मिश्री खाने से ठंडक का एहसास होता है

इनका कांबिनेशन सूखी खांसी को ठीक करने में मदद करता है

इसमें नेचुरल ठंडक है जो जलन को शांत करती है

हाजमा बिगड़ने पर भी आप सौंफ और मिश्री का सहारा ले सकते हैं

दोनों को एक साथ खाने से खून की कमी दूर होती है

थकान, कमजोरी या उल्टी जैसी समस्या में भी आराम मिलता है

आंखों की रोशनी कम होने पर सौंफ मिश्री दवा की तरह काम करती है