कई बार खांसी बहुत परेशान कर देती है

गले में कफ होने की वजह से खांसी लंबी हो जाती है

ऐसे में कुछ घरेलु उपाय खांसी में रामबाण हैं

खांसी से राहत पाने के लिए आप शहद ,अदरक, लौंग का सेवन कर सकते हैं

सूखी खांसी में शहद में अदरक मिलाकर सेवन करें

इसके अलावा आप शहद और लौंग को मिलाकर खा सकते हैं

शहद और पीपल चाटने से भी खांसी दूर हो जाती है

पीपल की तासीर गर्म होती है

जिससे खांसी में काफी फायदा मिलता हैं

गर्म पानी पीना भी लाभदायक है.