आंवले को आयुर्वेद में अमलकी कहा गया है.

Image Source: Getty

आंवले का मुरब्बा दवा की तरह काम करता है.

Image Source: Pexels

कफ को दूर करने के लिए आंवला सबसे बेस्ट है.

Image Source: Getty

इसके सेवन से वात, पित्त जैसी बीमारी को दूर किया जा सकता है.

Image Source: Getty

आंवले में क्रोमियम की अधिक मात्रा होती है.

Image Source: Getty

इसको कच्चा या पकाकर खाया जा सकता है.

Image Source: Getty

इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल घटता है.

Image Source: Getty

आंवले का मुरब्बा बना कर भी सेवन किया जा सकता है.

Image Source: Getty

आंवले के पाउडर, जूस और कैंडी की तरह भी खाया जा सकता है.

Image Source: Getty

ऐसे में आंवले का सेवन कर के आप अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं.