Image Source: Pixabay

इक्वाडोर में किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा?

इक्वाडोर देश दक्षिण अमेरिका में स्थित है, जहां की आबादी तकरीबन 18 मिलियन है



इस देश में सबसे ज्यादा लोग ईसाई धर्म को मानते हैं



इक्वाडोर में 80.44 प्रतिशत लोग कैथोलिक ईसाई धर्म का पालन करते हैं



इसके अलावा 11.3 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो प्रोटेस्टेंट ईसाई धर्म को मानते है



इक्वाडोर में यहोवा ईसाई धर्म का पालन करने वाले लोगों की संख्या 1.29 प्रतिशत है



ईसाई धर्म के अलावा 6.97 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो अन्य धर्मों का पालन करते हैं



इसके साथ ही इक्वाडोर में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी किसी भी धर्म में आस्था नहीं है



इक्वाडोर में 7.94 प्रतिशत लोग एगनोरिस्ट यानी नास्तिक हैं



इतना ही नहीं इक्वाडोर के अन्य धर्मों में मुस्लिम धर्म को मानने वाले भी लोग हैं