ईडी ने TMC सांसद नुसरत जहां से की 6 घंटे से ज्यादा पूछताछ



नुसरत जहां के अनुसार उन्होंने ईडी के सभी सवालों के दिए जवाब



उन्होंने कहा- 'अगर दोबारा भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा तो वो आएंगी'



फ्लैट आवंटन मामले में टीएमसी सांसद से हो रही थी पूछताछ



उन पर निवेशकों के पैसे से फ्लैट खरीदने का है आरोप



ईडी के अधिकारी ने पूछताछ की प्रक्रिया को रिकॉर्ड किए जाने की बात कही थी



वरिष्ठ नागरिकों ने शिकायत में कहा- 'फ्लैट देने का वादा कर की गई धोखाधड़ी'



हालांकि नुसरत जहां ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारा था



नुसरत के अनुसार उन्होंने मार्च 2017 में ही कंपनी के निदेशक पद से दिया था इस्तीफा



ईडी ने इस मामले में कंपनी के दूसरे निदेशक को भी भेजा है समन