टीवी सीरियल सौभाग्यवती भव 1 में सृति झा जाह्नवी के किरदार में थीं

इसके बाद उन्होंने कुमकुम भाग्य सीरियल में प्रज्ञा अरोड़ा का किरदार निभाया था

बिहार के दरभंगा में सृति झा का जन्म हुआ था

नेपाल के काठमांडू में मॉडर्न इंडियन स्कूल से सृति ने शुरुआती पढ़ाई की थी

इसके बाद दिल्ली के लक्ष्मण पब्लिक स्कूल से पढ़ीं

नई दिल्ली के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन की है

अंग्रेजी में बैचलर ऑफ आर्ट्स में डिग्री हासिल की है

एक्ट्रेस सृति झा 2004 में दिल्ली में एक अंग्रेजी ड्रामाटिक्स सोसायटी वर्बम में शामिल हुई थीं

कुछ सालों के बाद एक्ट्रेस सृति इस सोसायटी की चेयरमैन बनीं थीं

टीवी सीरियल सौभाग्यवती भव के पहले पार्ट में सृति झा की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था