बिग बी की बहू ऐश्वर्या के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं लेकिन काफी कम फैंस जानते हैं की ऐश्वर्या असल जिंदगी में कितना पढ़ी हैं ऐश्वर्या का जन्म 1 नवंबर 1973 को मंगलौर कर्नाटक में हुआ ऐश्वर्या ने अपनी स्कूली पढ़ाई आर्य विद्या मंदिर मुंबई से की इंटरमीडिएट स्कूलिंग के लिए एक साल जय हिंद कॉलेज भी गईं जूलॉजी ऐश्वर्या का पसंदीदा विषय था ऐश्वर्या ने डीजी रूपारेल कॉलेज भी अटेंड किया HSC की परीक्षा में ऐश्वर्या के 90 प्रतिशत अंक भी आए आर्किटेक्ट बनने के लिए रचना सांसद अकादमी भी अटेंड की लेकिन मॉडलिंग के प्रति झुकाव के कारण ऐश्वर्या ने कॉलेज छोड़ दिया