कॉलेज के पहले दिन कोई एक्साइटमेंट तो कोई डरा होता है

हर किसी को अलग-अलग डर होता है जैसे टीचर्स कैसे होंगे, बच्चे कैसे होंगे

पहले दिन कॉलेज जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

कॉलेज के पहले दिन कैंपस में जल्दी पहुंचना चाहिए

कॉन्फिडेंट रहना चाहिए

ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान दें और उचित कपड़े पहने

कॉलेज ले जाने वाला सभी सामान पहले चेक कर लें

आईडी कार्ड से लेकर बुक्स ध्यान से रख ले

बात करते समय भाषा का खास ख्याल रखें

किसी से भी बात करने में शर्माए नहीं