इन कोर्स में ले लिया है एडमिशन तो समझिए डूब गया आपका पैसा

कुछ कोर्स ऐसे होते हैं जिनमें एडमिशन लेने पर आपका पैसा व्यर्थ हो सकता है

आइए जानते हैं कि किन कोर्स में एडमिशन लेने पर आपको पैसा डूब सकता है

एलियन कम्युनिकेशन या जॉम्बी सर्वाइवल जैसे कोर्स व्यावहारिक जीवन में उपयोगी नहीं होते

अंडरवाटर बास्केट वीविंग जैसे कोर्स को भी बेकार माना जाता है

क्योंकि ऐसे कोर्स जो रोजगार के अवसर नहीं प्रदान करते हैं

फ्लैट अर्थ थ्योरी या पारानॉर्मल स्टडीज जैसे कोर्स में भी आफको पैसा डूब सकता है

हालांकि हर कोर्स का अपना महत्व होता है और यह व्यक्ति की रुचि और करियर के लक्ष्यों पर निर्भर करता है

हर कोर्स में कुछ न कुछ सीखने को मिलता है

इसके साथ ही यह व्यक्ति के ज्ञान और कौशल को बढ़ाता है