क्या भारत की तरह चीन में भी होती है JEE परीक्षा?

भारत की तरह चीन में भी एक महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा होती है जिसे गाओकाओ कहा जाता है

यह परीक्षा चीन के उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए आवश्यक है

इसे दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है

गाओकाओ परीक्षा में छात्रों को चीनी भाषा, गणित, और अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य वैकल्पिक विषयों में भी परीक्षा देनी होती है

भारत में JEE मुख्य रूप से इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होती है

जबकि चीन की गाओकाओ परीक्षा सभी प्रकार के उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए होती है

हालांकि, भारत की JEE परीक्षा अब 24 देशों में आयोजित की जा रही है

जिसमें चीन भी शामिल है

इससे भारतीय छात्रों को विदेश में भी JEE परीक्षा देने का अवसर मिलता है